शब्द-संग्रह-०८
सत्य कहा करते समाज में,
समय बड़ा बलशाली है ।
वही चला सकता है इसको,
जो पूर्ण प्रतिभाशाली है ।
और प्रतिभामान, व्यक्ति वही हैं ।
जो पालन करते समय सिद्धांत,
खटक तनिक न जिनको इनकी,
कृतज्ञहिन वह व्यक्ति समान ।
संस्कार ही ! भारतचरित्र है ।
इतिहासों में ऐसा वर्णन हुआ।
परम पूज्य आदरणीयों से,
भारतचरित्र उज्जवल हुआ ।
विनीत
राम रंजन कुमार